*TV20 NEWS || AZAMGHARH :थाना निजामाबादः चोरी की मोटर साईकिल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, गिरफ्तारी का विवरण*

04. थाना निजामाबादः चोरी की मोटर साईकिल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण –
अवगत कराना है कि आज दिनांक 11.01.2025 की रात्रि में उ0नि0 सुधीर पाण्डेय व उ0नि0 कमला प्रसाद मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 को एक व्यक्ति यशवन्त उर्फ भाटे पुत्र राममिलन निवासी खतीरपुर डण्डवा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष हिरासत में लिया गया उक्त वाहन के पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि थाना कन्धरापुर और वाहन स्वामी से पता चला कि दिनांक 23.11.21 को आजमगढ शहर से चोरी हो गई थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली आजमगढ में मु0अ0स0 384/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 23.11.21 को शाम जुनैदगंज चौराहा आजमगढ के पास से इस मोटर साईकिल को चुरा कर उसके नम्बर प्लैट को बदल कर 3 साल से चला रहा था तथा अपनी गलती की बार बार माफी मांग रहा है। पकड़े गये व्यक्ति को जुर्म अन्तर्गत धारा 317(2), 317(4), 341(4) BNS का दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 01.44 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त का नियमानुसार माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-यशवन्त उर्फ भाटे पुत्र राममिलन निवासी खतीरपुर डण्डवा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ तथा उम्र 38 वर्ष
बरामदगी-
1-एक अदद चोरी की मोटर साईकिल हीरो पैसन प्रो0 UP50AC7769
आपराधिक इतिहास यशवन्त उर्फ भाटे पुत्र राममिलन निवासी खतीरपुर डंडवा थाना निजामाबाद आजमगढ
1. मु0अ0स0 08/25 धारा 317(2), 317(4), 341(4) BNS
2. मु0अ0सं0 327/24 धारा 379/411/413/414 IPC थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0स0 384/21 धारा 379 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
4. मु0अ0सं0 40/08 धारा 379/411 IPC थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
5. मु0अ0सं0 123/08 धारा 380 IPC थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
6. मु0अ0सं0 202/08 धारा 307/41/411/419/420/467/468 IPC, 3/25 Arms Act व 7 CLA थाना सरायमीर आजमगढ़
7. मु0अ0सं0 204/08 धारा 4/25 Arms Act थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
8. मु0अ0सं0 206/08 धारा 307/41/411/419/420/467/468 IPC थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
9. मु0अ0सं0 208/08 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
10. मु0अ0सं0 08/12 धारा 110 (G) थाना निजामबाद जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 सुधीर पांण्डेय , 2.उ0नि0 कमला प्रसाद 3.हे0का0 मुलायम यादव
4.का0 सौरभ कुमार पाल थाना निजामाबाद आजमगढ़