*TV20 NEWS || MIRZAPUR:पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के दृष्टिगत रात्रि में जिगना क्षेत्रान्तर्गत मीरजापुर-प्रयागराज बार्डर पर बनाए गए बैरियर एवं मोर्चाबंदी का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश*
मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः14.01.2025
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के दृष्टिगत रात्रि में जिगना क्षेत्रान्तर्गत मीरजापुर-प्रयागराज बार्डर पर बनाए गए बैरियर एवं मोर्चाबंदी का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —
“प्रयागराज महाकुम्भ-2025” के निर्विघ्न एवं सफल आयोजन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत आज दिनांकः13/14.01.2025 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत गैपुरा चौराहा पर लगे बैरियर/रूट डायवर्जन तथा थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पाली में मीरजापुर-प्रयागराज बार्डर पर बनाए गए बैरियर एवं मोर्चाबंदी का भ्रमण/निरीक्षण कर श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा की जा रही सघन वाहन/व्यक्ति/सामानो की चेकिंग का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
उक्त भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन,क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी लालगंज,प्रभारी निरीक्षक जिगना,थानाध्यक्ष विंध्याचल सहित अन्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।