प्रेस नोट
आजमगढ़ 15 जनवरी– विंग कमाण्डर, श्री ए गुणशेकर ने बताया है कि यह चयन केन्द्र उत्तर प्रदेश में वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु (महिला एवं पुरुष) की भर्ती करने के लिए अधिकृत एकमात्र चयन केन्द्र है। हमारा उद्देश्य प्रति वर्ष बड़ी से बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं को वायु सेना में भर्ती हेतु प्रोत्साहित करना एवं भर्ती करना है। इस योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न की जाती है, जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाईन लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाता है। द्वितीय चरण में अभ्यर्थियों की शारीरिक एवं अनुकूलता परीक्षण इस चयन केन्द्र में संपन्न किया जाता है। तृतीय चरण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण हेतु निर्धारित चयन केंद्र में उपस्थित होना होता है। चिकित्सा परीक्षण भारतीय वायु सेना चिकित्सा टीम द्वारा वायु सेना के चिकित्सा मानकों और प्रचलित नीति के अनुसार किया जाता है। तृतीय चरण में सफल अभ्यर्थियों को अग्निवीरवायु के रूप में भारतीय वायु सेना में नामांकित किया जाता है, जिसके पश्चात उन्हें प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्र में भेज दिया जाता है।
रक्षा मंत्रालाय, भारत सरकार के आदेशानुसार अग्निपथ योजना के प्रचार-प्रसार हेतु विविध माध्यमों एवं कार्यक्रमों के आयोजन के द्वारा जनमानस एवं युवावर्ग में योजना के प्रति जागरुकता एवं प्रोत्साहन को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी भी इस चयन केन्द्र पर है। आगे आपको सादर सूचित किया जाता है कि अग्निवीरवायु इनटेक 01/2026 (महिला एवं पुरुष दोनों) की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 07 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक नियत है। पंजीकरण एवं अधिसूचना का लिंक https://agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उक्त भर्ती में दिनांक 01 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2008 (दोनों तिथियाँ सम्मिलित) के बीच जन्में पात्र अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मवीदवार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु योग्य हैं। भर्ती प्रक्रिया की प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन दिनांक 22 मार्च 2025 से नियत है।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-15.01.2025——–