*TV20 NEWS || AZAMGARH : 18 जनवरी को पेंशनर्स के लिए कार्यशाला आयोजित, पेंशन संबंधित समस्याओं पर चर्चा*

प्रेस नोट
आजमगढ़ 15 जनवरी– मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद-कोषागार आजमगढ़ से पेंशन आहरित कर रहें पेंशनर्स को पेंशन सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण, पेंशन सम्बन्धित नवीनतम व्यवस्था, आन लाइन जीवन प्रमाणन की प्रक्रिया तथा पेंशनर्स के साथ हो रहे साइबर अपराध के प्रति जागरूकता आदि विषयों पर एक दिवसीय कार्यशाला अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ की अध्यक्षता में दिनांक 18 जनवरी 2025 को अपरान्ह 12ः00 बजे कोषागार कार्यालय में आयोजित की गयी है। उक्त कार्यशाला में जनपद के पेंशनर संगठनों के पदाधिकारी एवं स्वयं पेंशनर्स प्रतिभाग कर सकते है।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-15.01.2025——–