*TV20 NEWS || AZAMGARH : थाना-पवईः किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

03. थाना-पवईः किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
अवगत कराना है कि दिनांक 14.01.2025 को वादिनी थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वाने थाना बिलरियागंज पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी राज पुत्र शोभपाल निवासी ग्राम बागबहार थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष द्वारा वादिनी की पुत्री जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है के साथ अश्लील हरकत व छींटा कसी करना,तथा छेड़खानी कर परेशान करना विरोध करने पर गाली गुप्ता देना व जान माल की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 11/25 धारा 352/351(2)/74 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम राज पुत्र शोभपाल निवासी ग्राम बागबहार थाना पवई जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया ।
घटना का अनावरण-
आज दिनांक 16.01.25 को राकेश सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त राज पुत्र शोभपाल निवासी ग्राम बागबहार थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को बागबहार पुलिया के पास से समय 10.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।