*TV20 NEWS || AZAMGARH : थाना बिलरियागंजः प्रतिबंधित मांस व एक वाहन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

04.थाना बिलरियागंजः प्रतिबंधित मांस व एक वाहन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरणः-
अवगत कराना है कि दिनांक 15.01.2025 को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मय हमराह को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति चार पहिया वाहन से बनकट की तरफ से बगवार होते हुए गोमांश बेचने के लिए बिलरियागंज कस्बा की तरफ आ रहे है जिसमे गोमांश है इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर टार्च की रोशनी से उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा वाहन को पीछे मोडकर भागना चाहा कि अचानक वाहन बन्द हो गया वाहन मे बैठे दो व्यक्ति गाडी से उतर कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गये, पुलिस बल द्वारा चालक सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड लिया गया चालक के सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राहील खान पुत्र शमशाद खान निवासी बिलरियागंज इस्लामपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष बताया भागे हुए व्यक्तियो के सम्वन्ध मे पूछा गया तो उनका नाम क्रमशः 1. नासिर पुत्र जौवाद निवासी इस्लामपुर बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ 2. हुमैद पुत्र नौशाद निवासी आजादनगर बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ बताया ततपश्चात वाहन की तलाशी लिया गया तो चालक के वायी सीट के सामने एक कपड़े के झोले मे प्लास्टिक की पन्नी का मुह बंधा हुआ को खोलकर देखा गया तो ताजा खुन लगा गोमांश दिखायी दिया तथा वाहन की डिक्की को चेक किया गया तो डिक्की से एक चापड़ तथा एक चाकू तथा लकडी का एक ठीहा बरामद हुआ । उक्त व्यक्ति को समय 21.45 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रतिबंधित मांस का बजन 05 किलो 500 ग्राम पाया गया ।अभियुक्त उपरोक्त को उसके अपराध का बोध कराते हुए अन्तर्गत धारा – 3/5ए/8 गोबध नि0 अधि0 व 4/25 आयुध अधि0 मे नियमानुसार समय 21.45 बजे दिनांक 15.01.25 को ग्राम छिछोरी से बगावर के मध्य गिरफ्तार किय गया । गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।