आजमगढ़ 16 जनवरी– सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्री राममूर्ति ने बताया है कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में भारतीय दक्षता सुरक्षा परिषद, नई दिल्ली के द्वारा एसआईसी (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्याें के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त स्थायी रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित किया जाता है। तत्क्रम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार इच्छुक युवकों के लिए जनपद आजमगढ़ में तविकास खण्डवार दिये गये कार्यक्रम के अनुसार जागरूकता एवं पंजीयन शिविर लगाया जायेगा।
इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की नियुक्ति की जायेगी। प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है। जिसमें विकास खण्ड मोहम्मदपुर एवं अजमतगढ़ ब्लॉक में 20 एवं 21 जनवरी, हरैया एवं बिलरियागंज ब्लॉक में 22 एवं 23 जनवरी, महाराजगंज एवं कोयलसा ब्लॉक में 24 एवं 25 जनवरी, अतरौलिया एवं अहिरौला ब्लॉक में 27 एवं 28 जनवरी, पवई एवं फूलपुर ब्लॉक में 29 जनवरी एवं 01 फरवरी, मार्टिनगंज एवं ठेकमा ब्लॉक में 3 एवं 4 फरवरी, लालगंज एवं पल्हना ब्लॉक में 5 एवं 6 फरवरी, तरवां एवं मेंहनगर ब्लॉक में 7 एवं 10 फरवरी, मिर्जापुर एवं जहानागंज ब्लॉक में 11 एवं 12 फरवरी, सठियावं एवं तहबरपुर ब्लॉक में 13 एवं 14 फरवरी, पल्हनी एवं रानी की सराय ब्लॉक में 16 एवं 17 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।