TV20 NEWS||AZAMGARH,उत्तर प्रदेश पर्व “हमारी संस्कृति, हमारी पहचान” के तहत तहसील सदर में कला प्रतियोगिता का आयोजन
जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान संस्कृति उत्सव 2024-25 के अंतर्गत तहसील स्तरीय प्रतियोगिता के कृम मे तहसील सदर के कलाकारों की प्रतियोगिता का आयोजन हरिऔध कला केंद्र में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी सदर श्री सुनील कुमार धनवंता श्री प्रशांत राज हुड्डा सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिता आरम्भ हुई सर्वप्रथम एकल वादन की प्रतियोगिता हुई जिसमे दीपक मिश्रा ने प्रथम, गुलाम अली ने द्वितीय, अर्जुन विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | गायन एकल में तुषार राज सिंह प्रथम सास्वत मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे | लोक नाट्य में सुनील दत्त विश्वकर्मा की रामलीला प्रथम वही समूह नृत्यों में एक कमलेश सोनकर व सुनील कुमार संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे | एकल नृत्यों की प्रतियोगिता में आसिनी देव यादव (भरत नाट्यम) प्रथम, लोक नृत्य में रोहिड़ी श्रीवास्तव व किशन मधेशिया प्रथम, मनस्वी मिश्रा द्वितीय, गोविन्द गोंड तृतीय स्थान प्राप्त किये | समूह लोक गायन में तुषार राज सिंह एण्ड ग्रुप प्रथम व तेजश गोंड द्वितीय स्थान पर रहे | सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग कुमार श्रीवास्तव एवं विनय कुमार नायब तहसीलदार सदर द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया | इस अवसर पर अभिषेक राय तोषी, चन्दन श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव, रामजनम यादव, हर्ष विश्वकर्मा, विकास चौरसिया धीरेंद्र कुमार अर्पित मिश्रा, सूरज मिश्रा, संतोष मिश्रा, मोहन मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। तहसील सदर से संबंधित कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का समापन मुख्य कोषाधिकारी द्वारा किया गया।