TV20 NEWS||AZAMGARH: आकस्मिक निरीक्षण थाना सरायमीर, थाना फूलपुर, थाना अहरौला (पुलिस चौकी माहुल) व थाना कप्तानगंज

आकस्मिक निरीक्षण थाना सरायमीर, थाना फूलपुर, थाना अहरौला  (पुलिस चौकी माहुल) व थाना कप्तानगंज –
    पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना सरायमीर, थाना फूलपुर, थाना अहरौला, (पुलिस चौकी माहुल) व थाना कप्तानगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थानो में थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया। कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिये गये।
साथ ही साथ थानो पर मौजूद पुलिस कर्मियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले प्रार्थना पत्रों/शिकायतो का शत-प्रतिशत निस्तारण एवं विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने एवं वाहनों की नीलामी, मालों का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।