*TV20 NEWS || AZAMGARH : आजमगढ़: पेंशनर्स जागरूगता कार्यशाला का आयोजन, पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र और साइबर अपराध से बचाव की जानकारी*
प्रेस नोट
आजमगढ़ 18 जनवरी– पेंशनर्स जागरूगता कार्यशाला का आयोजन आज कोषागार आजमगढ़ में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्धेश्य पेंशनर्स को पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण तथा जीवन प्रमाण-पत्र जमा किये जाने सम्बन्धी नवीन आन लाइन व्यवस्था की जानकारी प्रदान करना तथा पेंशनर्स के साथ हो रहे साइबर अपराध के प्रति जागरूगता की जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में पेंशनर्स द्वारा अपनी समस्या तथा सुझाव रखे गये, कार्यशाला की अध्यक्षता अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ की गयी। मुख्य कोषाधिकारी आजमगढ़ श्री अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पेंशनरों को आन लाइन जीवन प्रमाण-पत्र भरने तथा साइबर अपराध के प्रति सचेत रहने की जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में श्री गिरीश चन्द चतुर्वेदी, श्री राम जनम रावत, श्री रामबदन राम, श्री राम सिंह, श्री जावेद अहमद, डा0 राम नरायन, श्री अन्नतशील कौशाबी, आदि के साथ विभिन्न विभागों के अधिकांश संख्या में पेंशनर्स ने प्रतिभाग किया।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-18.01.2025——–