आजमगढ़ 21 जनवरी– जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 24-26 जनवरी 2025 की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस-2025 को समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन की थीम “विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” है। उन्होने कहा कि समस्त विभागों द्वारा इसी थीम पर प्रदर्शनियों, संगोष्ठियों, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, रोड शो आदि का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि दिनांक 23 जनवरी 2024 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस-2025, दिनांक 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस तथा दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में भव्यपूर्ण ढ़ंग से कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत जनपद के शिल्पकारों के उत्पादों (निजामाबाद की ब्लैक पाटरी एवं मुबारकपुर की साड़ी) की प्रदर्शनियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इन प्रदर्शनियों के स्टाल्स में ओडीओपी के उत्पादों का विकल्प भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि उद्योग एवं अवस्थापना विभाग द्वारा स्टार्टअप व ईज आफ डूईंग बिजनेस पर आधारित प्रदर्शनी, इनवेस्ट ‘उत्तर प्रदेश’ द्वारा वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी पर आधारित प्रदर्शनी, सूचना विभाग द्वारा प्रगतिमान उत्तर प्रदेश एवं आपातकाल पर आधारित प्रदर्शनी, गृह विभाग द्वारा मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी, संसदीय कार्य विभाग द्वारा संविधान गैलरी एवं संविधान का अमृत काल, नगर विकास द्वारा कुम्भ पर आधारित प्रदर्शनी, संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की कला, संस्कृति व इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी, काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी शताब्दी वर्ष, समाज कल्याण विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा जी की 150वीं जयन्ती पर आधारित प्रदर्शनी, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल पर आधारित प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश/जनपद के पर्यटन एवं पौराणिक स्थलों की प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाये, जो कि युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हो, पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया जाये, युवा पर्यटन क्लब के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाये, स्वयं सहायता समूहों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाये, संस्कृति एवं कला जगत से जुड़ी अन्य हस्तियों को राजभवन में दिनांक 26 जनवरी 2025 को सम्मानित किया जायेगा। खेल विभाग द्वारा दिये जाने वाले पुरस्कारों का भी वितरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं विज्ञान विभाग, चिकित्सा विभाग तथा अन्य विभागों मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों किसानों, उद्यमियों, चिकित्सकों आदि का चयन करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के अवसर पर सम्मानित किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट श्री सुनील कुमार धनवंता, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार, समस्त एसडीएम एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।