TV 20NEWS|| AZAMGARH, आजमगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान

आजमगढ़ सरकार के मनसा अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के मुख्य विकास अधिकारी जी के आदेश क्रम में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस समय जो डेंगू मलेरिया का प्रकोप चल रहा है उससे निस्तारण पाने के लिए सभी ग्राम पंचायत में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के देखरेख में साफ सफाई किया जा रहा है जिससे कि रोगों से निस्तारण पाया जाए आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को ग्राम पंचायत सलेमपुर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाकांत पाठक जी के आदेश क्रम में देखरेख मे नाला की सफाई करते हुए
नाली की सफाई करते हुए कचरा हटाते हुए झाड़ू लगाते हुए दवा का छिड़काव करते हुए।
जिससे कि संचारी रोग पर नियंत्रण पाया जाए इसी तरह सभी जगह साफ-सफाई किया जा रहा है स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें स्वच्छ रहे मेरा जनपद स्वच्छ रहे मेरा ग्राम पंचायत इसी नारे के साथ ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आज के सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया सुनील यादव शिवाकांत यादव जहानागंज ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव रामबचन जागृति प्रसाद मोहम्मद असलम श्री कृष्णा यादव रियाजुद्दीन एहसान जितेंद्र चौधरी बबीता इश्तियाक आदि लोग उपस्थित रहे ग्राम पंचायत सलेमपुर विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot