आजमगढ़ : दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन समूह उद्यम हेतु निःशुल्क आवेदन 25 जून को

आजमगढ़ 11 जून– परियोजना अधिकारी डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण आजमगढ़ द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उप घटक स्वरोजगार व समूह उद्यम हेतु निःशुल्क आवेदन दिनांक 25 जून 2020 तक डूडा आजमगढ़ कार्यालय में किया जाना है। उक्त योजना के अन्तर्गत 7 प्रतिशत ब्याज लाभार्थी द्वारा देय होगा तथा शेष ब्याज की धनराशि शासन द्वारा इन्ट्रेस्ट सब्सिडी के रूप में सीधे लाभार्थी के खाते में देय होगा। आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु मानक एवं अभिलेख में आय प्रमाण पत्र (एक लाख वार्षिक), निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक की छाया प्रति, पासपोर्ट साईज 01 फोटो संलग्न करना अनिवार्य होगा।