प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः-24.01.2025
थाना कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार व कब्जे से कुल 35 पेटी (कुल 302.400 लीटर) अग्रेजी अवैध शराब बरामद।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थों के निष्कर्षण व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झाँ के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना बांसडीह पुलिस टीम को मिली सफलता।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.01.2025 को थाना कोतवाली बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 रंजीत विश्वकर्मा मय हमराह देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित / संदिग्ध व्यक्ति हेतु बांसडीह चौराहे पर खड़े थे कि मुखबीर खास आकर बताया कि सीएचसी बांसडीह के सामने एक सफेद रंग की बोलेरो अभी अभी सरकारी शराब ठेके पर आयी है उसमें बैठे दो लोग सेल्समैन से ज्यादा मात्रा में शराब बिहार ले जाने हेतु बात कर रहे थे कुछ ही देर में अंग्रेजी शराब ठेके से एक सफेद रंग की बोलेरो आते दिखाई दी पास खड़ा मुखबीर वाहन बोलेरो की ओर इसारा कर चला गया हम पुलिस वाले एक बारगी बोलेरो वाहन को बांसडीह से बलिया जाने वाले मार्ग पर सीएचसी बांसडीह के सामने रोका गया जैसे ही गाड़ी रूकी चालक के बगल सीट पर बैठा एक व्यक्ति गाड़ी का गेट खोलकर नावक्त होने के कारण अंधेरे में भाग गया बोलेरो को टार्च की रोशनी में चेक किया गया तो बोलेरो के बीच व पिछली सीट पर कार्टून के कुछ बंद पैकेट दिखाई दिये जिसके सम्बंध में पकड़े गये चालक महेश राय उर्फ देवेन्द्र राय पुत्र दरोगा राय निवासी नयागांव थाना नयागांव जिला सारण बिहार राज्य उम्र 40 वर्ष से पूछा गया तो बताया हम दोनों लोग बिहार से सीएचसी बांसडीह के सामने अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब लेने आये थे जहां से शराब लेकर अपने गंतव्य बिहार जा रहे थे शराब को चालक सहित सुरक्षित स्थान पर लाया गया हमराहीयान फोर्स के सहयोग से गाड़ी से शराब की पेटियों को बाहर निकालकर देखा गया तो कुल 35 पेटी AFTER DARK BLUE 17 पेटी व 8 PM SPECIAL 18 पेटी ठेके की नाजायज अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 302.400 लीटर निकला तथा वाहन का नं0 BR01 PB0926 पाया गया वाहन का कोई कागजात चालक द्वारा प्रस्तुत नही किया गया । वाहन सं0 BR01 PB0926 को अपने ई-चालान ऐप से देखा गया तो इंजन नं0 GA94M67154 चेसिस नं0 MA1PS2GAKA5A60972 पाया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली बांसडीह पर मु0अ0सं0 10/25 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 बनाम 1- महेश राय उर्फ देवेन्द्र राय पुत्र दरोगा राय निवासी नयागांव थाना नयागांव जिला सारण बिहार उम्र 40 वर्ष, 2-आलू पुत्र अज्ञात सा0 नयागांव थाना नयागांव जिला सारण बिहार, 3- अनुज्ञापी रमावती देवी पत्नी जितेन्द्र यादव निवासी डूमरी थाना फेफना जनपद बलिया, 4- सेल्समैन सूरज गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता निवासी माधोपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया के विरुद्व पंजीकृत किया गया है । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया । बरामद 01 अदद वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 10/25 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 थाना बांसडीह, जनपद बलिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. महेश राय उर्फ देवेन्द्र राय पुत्र दरोगा राय निवासी नयागांव थाना नयागांव जिला सारण बिहार राज्य उम्र 40 वर्ष
बरामदगी-
1. AFTER DARK BLUE 17 पेटी अग्रेजी शराब
2. 8 PM SPECIAL 18 पेटी अग्रेजी शराब।
(कुल 302.400 लीटर)
3. 01 अदद बोलेरो गाड़ी, नम्बर BR01 PB0926 को किया गया बरामद।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 रंजीत विश्वकर्मा थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
2. का0 अखिलेश यादव थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
3. का0 इन्द्रजीत गुप्ता थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस।