TV 20 NEWSll AZAMGARH, थाना-जीयनपुरः अपहरण के अभियोग में एक अभियुक्त गिरफ्तार

*05.थाना-जीयनपुरः अपहरण के अभियोग में एक अभियुक्त गिरफ्तार ।*

*पूर्व की घटना/इतिहास–*

दिनांक 13.01.2025 को आवेदिका थाना जीयनपुर आजमगढ़ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात (9125XXXXXXX) द्वारा वादिनी मुकदमा की पुत्री को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 16/2025 धारा 137(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से सुबोध राणा पुत्र शिवगोपाल राणा निवासी ग्राम ललिया थाना थाना ललिया जनपद बलरामपुर हाल पता सोनू की फैक्ट्री राज प्रेट्रोल लम्बा पिण्ड होसियारपुर रोड जालंधर राज्य पंजाब का नाम प्रकाश में आया ।

*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–*

दिनांक 24.01.2025 को उ0नि0 धननन्जय सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त सुबोध राणा पुत्र शिवगोपाल राणा निवासी ग्राम ललिया थाना थाना ललिया जनपद बलरामपुर हाल पता सोनू की फैक्ट्री राज प्रेट्रोल लम्बा पिण्ड होसियारपुर रोड जालंधर राज्य पंजाब को वादिनी मुकदमा के पति के निशानदेही के आधार पर अंजानशहीद बजार थाना जीयनपुर आजमगढ़ से समय करीब 19.50 बजे हिरास्त पुलिस में लिया गया व धारा 87BNS की बढ़ोतरी की गयी व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

1-सुबोध राणा पुत्र शिवगोपाल राणा निवासी ग्राम ललिया थाना थाना ललिया जनपद बलरामपुर हाल पता सोनू की फैक्ट्री राज प्रेट्रोल लम्बा पिण्ड होसियारपुर रोड जालंधर राज्य पंजाब

*पंजीकृत अभियोग-*

1- मु0अ0स0 16/2025 धारा 137(2)BNS व बढ़ोतरी धारा 87 BNS थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़