*04.थाना जहानागंजः फिरौती माँगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।*
*पूर्व की घटना-*
दिनांक 24.01.25 को वादी मुकदमा अभिषेक तिवारी पुत्र आनन्द कुमार तिवारी ग्रा0 बखरा, थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर हाल पता डुगडुगवा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया आरोपी क्रान्ति राजभर के द्वारा वादी के देशी शराब की दुकान पर आकर दस हजार रूपये की मांग करने पैसा नही देने पर सेल्समैन को गाली गलौज देना तथा वहा उपस्थित शराब खरीद रहे लोगो को डंण्डा लेकर भगा देना व वादी द्वारा विरोध करने पर कालर पकड़कर मारना पीटना गाली गलौज देना व पैसा नही देने पर दुकान बन्द कराने की धमकी देने के संम्बन्धित में मु0अ0स0 27/25 धारा 115 (2),352,351(2),308(5) बीएनएस बनाम क्रान्ति राजभर पुत्र पंचम राजभर निवासी उम्मरपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता द्वारा की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का विवरण-*
आज दिनांक 25.01.25 को उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त क्रान्ति राजभर उर्फ विजय राजभर पुत्र पंचम राजभर निवासी उमरपुर कोईलारी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष को नर्सरी मोड़ अतरारी मेन रोड के पास से समय करीब 09.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
*आपराधिक इतिहास-*
01.मु0अ0सं0 86/20 धारा 147, 352, 427 भा0द0वि जहानागंज थाना आजमगढ़
02.मु0अ0सं0 93/21 धारा 147, 148, 149, 188, 307, 323, 332, 336, 353, 427, 504, 506 भादवि व 07 सीएलए एक्ट थाना जहानागंज आजमगढ़
03.मु0अ0सं0 95/21 धारा 147, 148, 149, 323, 352, 452, 504, 506 व व 07 सीएलए एक्ट थाना जहानागंज आजमगढ़
04.मु0अ0सं0 66/19 धारा 147, 148, 149, 323, 336, 352, 427, 452, 504 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
05.मु0अ0सं0 297/20 धारा 147, 149, 323, 504, 506 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
06.मु0अ0सं0 452/22 धारा 308, 323, 34, 504, 506 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
07.मु0अ0सं0 0283/05 धारा 147, 323, 325, 452, 504, 506 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
08. मु0अ0स0 27/25 धारा 115 (2),352,351(2),308(5) बीएनएस थाना जहानागंज आजमगढ़