प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक-26.01.2025
बलिया पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर किया गया भव्य परेड का आयोजन ।
मुख्य अतिथि मा0 परिवहन मंत्री उ0प्र0 सरकार श्री दयाशंकर सिंह जी द्वारा मुख्य न्यायधीश बलिया, जिलाधिकारी बलिया एवं पुलिस अधीक्षक बलिया की उपस्थिति में पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर किया गया ध्वजारोहण-
एस.पी बलिया द्वारा दिलायी गयी शपथ, मुख्य अतिथि महोदय के साथ किया गया परेड का निरीक्षण ।
उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित ।
विभिन्न विद्यालयों से आये हुए छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम ।
स्वतंत्रता सेनानियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित ।
आज दिनांक 26.01.2025 को 76 वें “गणतंत्र दिवस” के शुभ अवसर मुख्य अतिथि मा0 परिहवन मंत्री उ0प्र0 सरकार श्री दयाशंकर सिंह जी द्वारा श्रीमान् मुख्य न्यायधीश बलिया श्री अमित पाल सिंह, श्रीमान् जिलाधिकारी बलिया श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह एवं अन्य अधि0/कर्म0गण की उपस्थिति में पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण किया गया एवं पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा परेड में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु शपथ दिलायी गयी । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड की सलामी ली गयी तथा पुलिस अधीक्षक बलिया के साथ परेड का निरीक्षण किया गया । परेड के दौरान टोलीवार पुलिस कर्मियों द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मा0 मुख्य अतिथि महोदय, जिला जज महोदय व जिलाधिकारी महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
इस परेड की कमाण्ड परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री मो0 फहीम कुरैशी द्वारा की गयी। परेड में कुल 08 टोलियों द्वारा टोलीवार प्रतिभाग किया गया । परेड में समस्त टोलियों के साथ मोटर साइकिल दस्ता, SOG दस्ता, पीआरवी 112 दस्ता, स्पेशल टीम दस्ता, यातायात दस्ता, फिल्ड यूनिट/फॉरेंसिंक टीम दस्ता, रेडियों शाखा, फायर टीम, महिला पुलिस दस्ता, प्रिजन वाहन, पुलिस बैण्ड ने शिरकत कर शौर्य का प्रदर्शन किया। इस भव्य परेड के समय जिला जज महोदय, जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय व जनपद पुलिस/ प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण सहित अतिथिगण, आस-पास का क्षेत्रीय जनसमूह, पत्रकार-बन्धु तथा विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। इस मौके पर मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्बोधन के उपरांत पुलिसकर्मियों सहित सामाजिक सेवा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु प्रशंसा चिन्ह/प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आये छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मा0 मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को भारत के गौरव एवं अस्मिता का प्रतीक राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई, एवं जनपदीय पुलिस की कानून व्यवस्था सहित मानवीय सरोकार व सहायतार्थ किये जा रहे विभिन्न कार्यों की काफी सराहना की गयी और स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक व रोमांचक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया, एवं लोगों से सामाजिक कार्यों/दायित्वों में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा किए गए भव्य परेड की प्रशंसा व सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया ।
टोलीवार कमाण्डर-
प्रथम परेड कमाण्डर- क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री मो0 फहीम कुरैशी
द्वितीय परेड कमाण्डर- प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष यादव
तृतीय परेड कमाण्डर- उ0नि0 श्री शिवनरायण सिंह
प्रथम टोली के कमाण्डर- उ0नि0 श्री अवनीश त्रिपाठी
द्वितीय टोली के कमाण्डर – उ0नि0 श्री ओम नारायण पाठक
तृतीय टोली के कमाण्डर- उ0नि0 श्री सतीष यादव
चतुर्थ टोली के कमाण्डर- उ0नि0 श्री नितेश कुमार गुप्ता
पंचम टोली के कमाण्डर – उ0नि0 श्री धनन्जय सिंह
षष्ठम टोली के कमाण्डर – उ0नि0 श्री संदीप कुमार
सप्तम टोली के कमाण्डर – उ0नि0 श्री सौरभ श्रीवास्तव
अष्ठम टोली के कमाण्डर – म0उ0नि0 श्रीमती कल्पना मिश्रा
अन्य दस्तों के कमाण्डर-
मोटर साइकिल दस्ता के कमाण्डर- उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार
स्वाट टीम कमाण्डर- निरीक्षक श्री संजय सिंह
महिला मिशन शक्ति कमाण्डर- महिला आरक्षी चंचला पटेल, महिला आरक्षी बबली
डायल 112 के कमाण्डर- मुख्या आरक्षी त्रिभुवन नारायण, महिला आरक्षी कु0 पूजा
यातायात पुलिस के कमाण्डर- आरक्षी प्रेम सागर
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के कमाण्डर- निरीक्षक श्री मनोज कुमार
पुलिस रेडियो शाखा के कमाण्डर- RSI श्री उमेश कुमार सिंह
अग्निशमन के कमाण्डर- श्री संजय कुमार
प्रिजन वाहन के कमाण्डर- उ0नि0 सुमित त्रिपाठी
पुलिस बैण्ड के कमाण्डर- श्री छोटेलाल
परेड में टोली नं0 01 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, टोली नं0-02 को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा टोली नं0-08 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । उपरोक्त प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टोली कमाण्डर को शील्ड/ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।
इसके साथ ही बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं योजना के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक खेजुरी श्रीमती अनीता सिंह व थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती कल्पना मिश्रा तथा महिला उ0नि0 दुर्गावती देवी नियुक्ति महिला थाना को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह/शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया ।
बलिया पुलिस के उ0नि0 शसस्त्र पुलिस श्री गिरिराज सिंह को उनके सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक (MSM) प्रदान किया गया ।
डायल 112 में नियुक्त मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सिंह को गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ठ सेवा पदक प्रदान किया गया ।
अग्निशमन तथा आपात सेवा जनपद बलिया में नियुक्त अग्निशमन द्वितीय अधिकारी श्री अमित कुमार यादव व फाडर मैन नितीश कुमार सिंह, फाडर मैन कैलाश यादव को उत्कृष्ठ कार्य हेतु महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवाएं (ADG FIR AND SERVICE) के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर व समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस व प्रशासन के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद बलिया