दिनांक 25.01.2025 को मुकदमा वादी मुकेश पुत्र राधेश्याम निवासी दशनवल थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वारा अपनी बहन हीना उम्र करीब 26 की शादी लगभग 08 वर्ष पूर्व कमलेश पुत्र सबरजीत निवासी टेउगा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के साथ किया था तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार शादी मे दान दहेज दिया था किन्तु शादी के बाद से ही हीना को उसके पति कमलेश पुत्र स्व0 सबरजीत, सांस विमला पत्नी स्व0 सबरजीत ,ननद सुबेरा पुत्री स्व0 सबरजीत द्वारा कम दान दहेज मिलने की बात को लेकर हीना को प्रताड़ित करते थे तथा विपक्षीगण की प्रताड़ना से तंग होकर हीना ने दिनांक 19.01.2024 को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिसके आधार पर मु0अ0सं0 46/2024 धारा 108 बी0एन0एस0 बनाम 1.पति कमलेश पुत्र स्व0 सबरजीत 2.सांस विमला पत्नी स्व0 सबरजीत 3.ननद सुबेरा पुत्री स्व0 सबरजीत निवासीगण ग्राम टेउगा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया । विवेचना व0उ0नि0 श्री गंगा राम विन्द द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनाक 26.01.2025 को व0उप निरीक्षक मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त/अभियुक्तागण 1. पति कमलेश पुत्र स्व0 सबरजीत, 2. सांस विमला पत्नी स्व0 सबरजीत 3.ननद सुबेरा पुत्री स्व0 सबरजीत निवासीगण ग्राम टेउगां थाना फूलपुर आजमगढ़ को अभियुक्तगण के घर ग्राम टेऊगां से समय 13.10 बजे हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।