स्थानीय तपेश्वर इंटर कॉलेज तेजपुर में प्रबंधक ओंकार राय ने झंडा फहराया वहीं पर नाट्य रूपांतरण भक्ति गानों से सराबोर होकर मनोरंजन व देश भक्ति की कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वहीं नंदाव स्थित जनता इंटर कालेज में अनिल कुमार यादव बाबा सहोरु दास महाविद्यालय में अभय यादव मां हरिदासी महिला महाविद्यालय छित्तेपुर में ज्ञान यादव ने कलावती देवी इंटर कालेज शिवराजपुर में प्रबंधक महादेव यादव, उदय स्मारक इंटर कालेज गोठांव में प्रबंधक संजय यादव, वीके कम्प्यूटर कान्वेंट स्कूल नंदाव बीरेंद्र सरोज, कंपोजिट विद्यालय गोसडी़ में प्रधान राकेश भारद्वाज, प्राथमिक विद्यालय इनावभार में प्रधान सुरेन्द्र कुमार, बिंद ने झंडा फहराया