TV 20 NEWS || JAUNPUR: MissionShakti5 के तहत जौनपुर पुलिस ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया

#MissionShakti5 के तहत जनपद जौनपुर के समस्त थानो की टीम/एण्टीरोमियो टीम द्वारा प्रमुख बाजारों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचकर महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090,1098,1076,112,181,1930 के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है।