TV 20 NEWS || SONABHADR :पुलिस को मिली बड़ी सफलता 05 नफर अन्तर जनपदीय अभियुक्त जुआ खेलते हुए गिरफ्तार व 52 अदद ताश के पत्ते व माल फड़ 582500/- रुपये व जामा तलाशी से नगद 5500/- रुपये बरामद-
थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता 05 नफर अन्तर जनपदीय अभियुक्त जुआ खेलते हुए गिरफ्तार व 52 अदद ताश के पत्ते व माल फड़ 582500/- रुपये व जामा तलाशी से नगद 5500/- रुपये बरामद-
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक चोपन व SOG टीम सोनभद्र के कुशल नेतृत्व में चौकी डाला (थाना चोपन) पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04.02.2025 को समय 21.09 बजे डाला चढ़ाई के पास से 05 नफर अभियुक्तगण 1.अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व0 बनारसी सिंह निवासी केवटी बिच्छी थाना रॉवर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 45 वर्ष, 2.शिवकुमार बिन्द पुत्र स्व0 लालचन्द बिन्द निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष, 3. जंगबहादुर प्रताप पुत्र रामजग निवासी कसयाकला थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 29 वर्ष, 4. अमरेश चन्द पुत्र कमला सिंह निवासी तिलया हिनौती थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 41 वर्ष, 5. मनीष अहमद पुत्र स्व0 निहालुद्दीन निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष को जुआ खेलते हुए ताश के पत्तो व माल फड़ 582500/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जुआड़ियों की जामा तलाशी से भी 5500 रुपये बरामद किया गये। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 42/2025 धारा- 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण –
1. अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व0 बनारसी सिंह निवासी केवटी बिच्छी थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 45 वर्ष
2. शिवकुमार बिन्द पुत्र स्व0 लालचन्द बिन्द निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष
3. जंगबहादुर प्रताप पुत्र रामजग निवासी कसयाकला थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 29 वर्ष
4. अमरेश चन्द पुत्र कमला सिंह निवासी तिलया हिनौती थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 41 वर्ष
5. मनीष अहमद पुत्र स्व0 निहालुद्दीन निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
1. 52 अदद तास के पत्ते बरामद।
2. माल फड़ 582500/- रुपये बरामद।
3. नगद 5500/- रुपये बरामद।
4. 05 अदद एन्ड्रॉयड मोबाईल फोन बरामद।
5. 01 अदद होण्डा कार बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –
1. निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा मय एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 आशीष पटेल चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0 मनोज कुमार चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
4. का0 मुकेश कुमार चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
5. का0 सत्यप्रकाश चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
6. का0 दीपक कुमार चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र।