*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- कोतवाली अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार*
.थाना- कोतवालीः अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार।
पूर्व की घटना/इतिहास –
दिनांक- 10.12.2024 को थाना-कोतवाली पर अन्तर्राज्यीय बाईक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश किया गया था जिसमें कुल 12 घटनाओं के सफल अनावरण में 08 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी की गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 07 अदद चोरी की मोटर साइकिल , 02 अदद अवैध तमन्चा व कारतूस तथा कुल 118 अदद अन्य मोटर साइकिल पार्ट्स (कुल कीमत लगभग 12 लाख रूपयें) बरामद हुआ था। जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 654/24 धारा 303(2), 317(2)(4),317(5),338,336(3), 340(2), 112(2) बीएनएस दि. 10.12.24 पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक- 08.02.2025 को उ0नि0 सूर्यपाल , उ0नि0 मेहरे आलम, उ0नि0 रामकिशोर शर्मा, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्त राज शर्मा उर्फ राज विश्वकर्मा पुत्र रामदुलारे विश्वकर्मा निवासी सुन्दरसराय बल्लो बक्शपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ को दिनांक 8.2.25 को समय 8.46 बजे अभियुक्त के घर ग्राम बक्शपुर थाना जीयनपुर से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया , नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 654/24 धारा 303(2), 317(2)(4),317(5),338,336(3), 340(2), 112(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
2.मु0अ0सं0 228/24 धारा 379/411 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 337/24 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
4.मु0अ0सं0 443/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
5.मु0अ0सं0 462/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
6.मु0अ0सं0 528/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
7.मु0अ0सं0 555/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़