*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना बिलरियागंजः पुलिस ने साइबर फ्राड के 76,200/- रुपये आवेदक को कराये रिफण्ड*
थाना बिलरियागंजः पुलिस ने साइबर फ्राड के 76,200/- रुपये आवेदक को कराये रिफण्ड
घटना का विवरण- आवेदक मो0 मोवसीर खान पुत्र मो0 आरिफ निवासी भावारायपुर पट्टीटंडन राय थाना बिलरियागंज आजमगढ़ का मोबाईल हैक करके फोन पे के माध्यम से 76,200/- रुपया साईबर फ्राड हो गया । आवेदक द्वारा थाना बिलरियागंज पर प्रा0पत्र दिया गया । प्रा0पत्र के आधार पर कार्यवाही शुरु किया गया ।
बरामदगी का विवरणः-
आवेदक मो0 मोवसीर उपरोक्त के प्रा0पत्र के आधार पर साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 व cybercrime.gov.in पर शिकायत किया गया । तत्पश्चात् थानाध्यक्ष बिलरियागंज द्वारा क0आ0 अमित गुप्ता को उपरोक्त फ्राड का पैसा वापस कराने हेतु नामित किया गया । क0आ0 अमित गुप्ता द्वारा आवेदक के खाता का विवरण प्राप्त कर देखा गया तो साईबर फ्राडर द्वारा आवेदक के मोबाईल नम्बर का ओटीपी प्राप्त कर फोन पे से विभिन्न विभिन्न 18 बैंक खातो में 76,200/- रुपया ट्रासफर कर लिया गया । सभी बैंक एकाउन्ट को तत्काल कार्यवाही करते हुये फ्रीज कराया गया। बैंक एकाउन्ट में फ्राड हुये आवेदक के कुल 76,200/- रुपया अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते मे वापस कराया गया । आवेदक पैसा पाकर पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया ।
पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1-सुनील कुमार दुबे थानाध्यक्ष बिलरियागंज आजमगढ़
2-क0आ0 अमित कुमार गुप्ता (साईबर क्राईम सेल) थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़