थाना- कोतवालीः दहेज हत्या में वांछित एक अभियुक्ता गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास –
वादी मिठाईलाल राजभर पुत्र स्व मूरत राजभर निवासी ग्राम कोलहटा कमाल, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि मेरी पुत्री सीमा राजभर की शादी लगभग डेढ़ साल पूर्व अजय राजभर पुत्र तिराजल राजभर निवासी गोरिया जलालपुर थाना बिलरियागंज, जिला आजमगढ़ के साथ हिन्दू रीति रिवाज से कोर्ट मैरिज हुई थी। प्रार्थी की पुत्री सीमा लगभग एक साल से आजमगढ़ शहर में अपने पति अजय के साथ रहकर जीवन यापन करती थी और लगभग चार माह की गर्भवती थी। प्रार्थी की पुत्री सीमा को दहेज को लेकर पति अजय राजभर, ससुर तिरांजल राजभर सास सावित्री व जीजा दीपू राजभर दहेज को लेकर काफी प्रताडित करते थे मारते पीटते और जान मारने की धमकी देते थे। घटना दि 29.11.2024 को समय करीब 8.00 बजे सुबह प्रार्थी को थाना कोतवाली जनपद आजमगढ से सुबह लगभग 8.00 बजे फोन आया कि तुम्हारी पुत्री सीमा की मौत हो गयी है। प्रार्थी को पूर्ण विश्वास है कि प्रार्थी की पुत्री सीमा को पति अजय राजभर, ससुर तिरांजल राजभर सास सावित्री व जीजा दीपू राजभर दहेज को लेकर मार डाले हैं। इस सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 641/24 धारा (2),85, 351(3) बीएनएस व 3 /4 डीपी एक्ट दि. 29.11.24 को पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक 09.2.25 को नि0रफी आलम म0उ0नि0 स्मिता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्ता सावित्री देवी पत्नी तिराजल राजभर निवासी गोरिया जलालपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 60 वर्ष को समय 6.35 बजे अभियुक्ता के घर ग्राम गोरिया जलालपुर थाना बिलरियागंज से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।