*TV 20 NEWS || AZAMGARH: थाना जहानागंजः चोरी का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना जहानागंजः चोरी का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना-
दिनांक 29.03.2024 को थाना जहानागंज के वादी सुबास यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी अस्पालपुर थाना जहानागजं आजमगढ़ नें उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 28/29.03.2024 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के मकान में सेंध मारकर 15000/- रुपये चुरा ले जाने के सम्बन्ध में दिया जिसके तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 0135/2024 धारा 457,380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 अजय निषाद द्वारा की जा रही थी। जिसमें फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी व अभियुक्त सत्य प्रकाश चौहान के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी व अभियुक्तगण 1.सत्य प्रकाश चौहान पुत्र स्व0 रामबृक्ष चौहान निवासी मित्तूपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ 2. सीता उर्फ सीता राम पुत्र चनकू निवासी सरवाँ थाना सरायलखन्सी जिला मऊ का नाम प्रकाश में लाया गया जिसमें अभियुक्त 1.सत्य प्रकाश चौहान पुत्र स्व0 रामबृक्ष चौहान निवासी मित्तूपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी 04.04.2024 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया था ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 13.02.2025 को उ0नि0 अजय निषाद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभि0 सीता उर्फ सीताराम मुसहर पुत्र चनकू निवासी सरवा थाना सरायलखंशी थाना जहानागंज आजमगढ़ को सुहवल के पास से समय 12.04 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0- 0135/2024 धारा 457,380 आईपीसी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़