*TV 20 NEWS || AZAMGARH: थाना गम्भीरपुरः जुआ खेलने के दौरान तास के पत्ते व 18250 रूपये के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना गम्भीरपुरः जुआ खेलने के दौरान तास के पत्ते व 18250 रूपये के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
अवगत कराना है कि दिनांक 12.02.25 को व.उ.नि.मिथलेश कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान रसूलपुर गोसाई की बाजार मेन हाइवे के पास से जुआ खेल रहें 04 व्यक्ति 1.जमालुद्दीन पुत्र स्व.सुकुरुल्ला निवासी ग्राम रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमग उम्र लगभग 58 वर्ष जामा तलाशी से प्राप्त कुल 2300 रूपये जिसमे 500 रूपये की 04 नोट व 03 नोट 100 रूपये की 2.इरशाद पुत्र स्व.किताबुद्दीन निवासी ग्राम रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमग उम्र 45 वर्ष की जामा तलाशी से कुल 3150 रूपये जिसमे 500 रूपये की 05 नोट ,100 रूपये की 06 नोट , 50 रूपये की 01 नोट 3 .मोहम्मद इश्लाम पुत्र स्व.मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम रसूलपुर दयद्रथयति थाना गम्भीरपुर जनपद आजमग उम्र 57 वर्ष जामा तलाशी से 1000 रूपये जिसमे 100 रूपये की 10 नोट 4.तरुण पुत्र स्व.आद्या दूबे निवासी अहिरौली थाना मेहनगर जनपद आजमग उम्र करीब 53 वर्ष जामा तलाशी से 3000 जिसमे 200 रूपये की 08 नोट ,500 रूपये की 02 नोट , 100 रूपये की 04 नोट बरामद हुआ मौके पर माल फड़ को वही से प्राप्त एक सफेद रंग के गमछा में 52 अदद ताश के पत्ते व फड में प्राप्त पैसे 8200 रूपये बरामद हुए। जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/2025 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1.जमालुद्दीन पुत्र स्व.सुकुरुल्ला निवासी ग्राम रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमग उम्र लगभग 58 वर्ष ।
2. इरशाद पुत्र स्व.किताबुद्दीन निवासी ग्राम रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष।
3 .मोहम्मद इश्लाम पुत्र स्व.मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम रसूलपुर दयद्रथयति थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
4.तरुण पुत्र स्व.आद्या दूबे निवासी अहिरौली थाना मेहनगर जनपद आजमग उम्र करीब 53 वर्ष ।