*TV20 NEWS || AZAMGHARH : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दुष्कर्म में वांछित/फरार 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार किया घोषित*

प्रेस-विज्ञप्ति
थाना- कन्धरापुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दुष्कर्म में वांछित/फरार 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार किया घोषित
➡दिनांक- 17.09.2024 को वादिनी मुकदमा/पीडिता थाना तहबरपुर जिला आजमगढ़ ने थाना कंधरापुर पर लिखित तहरीर दी कि अभियुक्त मुहम्मद दैयान खान द्वारा वादिनी को शादी का झाँसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया तथा गर्भवती होने पर एवार्शन कराया गया तथा विश्वास में लेकर 02 लाख रुपये का गहना व 02 लाख नकद लेकर भाग गया, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 263/2024 धारा 376/313/406/323/506/34 भादवि पंजीकृत हुआ था ।
➡विवेचना के दौरान के धारा 313 भादवि के सम्बन्ध मे साक्ष्य उपलब्ध न होने की स्थिति में धारा 313 भादवि का लोप किया गया एंव अग्रिम विवेचना धारा 376/406/323/506/34 भादवि बनाम अभियुक्त के विरूद्ध सम्पादित किया गया ।
➡दौराने विवेचना अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय से दिनांक 16.11.2024 को गैरजमान्ती वारण्ट, दिनांक 09.12.2024 को 84 BNSS उद्घोषणा प्राप्त किया गया एंव दिनांक 14.12.2024 को नियमानुसार तामिल कराया गया । मा0 न्यायालय से जारी धारा 84BNSS की आदेशिका/उदघोषणा को तामिल कराये हुए 30 दिन से अधिक का समय हो जाने के उपरान्त भी अभियुक्त मोहम्मद दैयान खान न तो गिऱफ्तार हुआ औऱ न ही हाजिर अदालत हुआ अभियुक्त मोहम्मद दैयान खान उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार दिनांक 05.02.2025 को मु0अ0स0 30/2025 धारा 209BNS का अभियोग पंजीकृत कराया एंव दिनांक- 06.02.2024 को 85BNSS के तहत कुर्की का आदेश मा0 न्यायालय से प्राप्त किया गया था तथा दिनांक 07.02.2024 को अभियुक्त के विरूद्ध धारा 85BNSS की तहत कुर्की करते हुए आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है । जिसके क्रम में-
➡ दिनांक- 14.02.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा थाना कन्धरापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 263/2024 धारा 376/406/323/506/34 भादवि से सम्बन्धित वांछित/फरार एक अभियुक्त मोहम्मद दैयान खान पुत्र गुलाम खान निवासी अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 25 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया।