TV 20 NEWSll AZAMGARH, विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) व एएचटी (मानव तस्करी रोधी/एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) थाना आजमगढ़ की मासिक समीक्षा एवं समन्वयन गोष्ठी तथा एक दिवसीय कार्यशाला*

*प्रेस नोट*

 

*विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) व एएचटी (मानव तस्करी रोधी/एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) थाना आजमगढ़ की मासिक समीक्षा एवं समन्वयन गोष्ठी तथा एक दिवसीय कार्यशाला*

 

आज *दिनांक 14.02.2025 को समय 12.00 बजे जनपद आज़मगढ़ के रोडवेज स्थित होटल दीप कॉन्टीनेन्टल* में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात/नोडल अधिकारी थाना ए.एच.टी./एस.जे.पी.यू. के पर्यवेक्षण में व *क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ की अध्यक्षता* में विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) व एएचटी (मानव तस्करी रोधी/एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) की मासिक समीक्षा एवं समन्वयन बैठक व जन विकास संस्थान द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउन्डेशन के सहयोग से जनपद आजमगढ़ में संचालित “एक्सेस टू जस्टिस” परियोजना के अन्तर्गत बाल विवाह, बालश्रम पर कार्यरत सभी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ । बैठक में निम्न अधिकारी तथा स्वंय सेवी, NGO के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए- उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 चौधरी जिला चिकित्सालय आजमगढ़, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अजय तिवारी आजमगढ़, सहायक अभियोजन अधिकारी आजमगढ़ श्री संजय सिंह, सी.डब्लू.सी. अध्यक्ष श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री रोहित प्रताप श्रम विभाग आजमगढ़, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्री रवि प्रताप सिंह, चाइल्ड लाइन आजमगढ़ से संजय शाही, वन स्टॉप सेन्टर आजमगढ़ से सरिता पाल, सोशल वर्कर रिंकी सिंह डी.सी.पी.यू. आजमगढ़ से, एडवोकेट श्री प्रशान्त कुमार विधिक सलाहकार जन विकास संस्थान, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अनिल कुमार जन विकास संस्थान मय टीम, आली संस्था से सोनी यादव आदि एन.जी.ओ., आर.पी.एफ. जी.आर.पी., DCRB, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन आजमगढ़ के प्रतिनिधि व थानों के बाल कल्याण अधिकारी/सहायक बाल कल्याण अधिकारी तथा थाना ए.एच.टी. के अधिकारी/कर्मचारीगण । बैठक में जन विकास संस्थान द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउण्डेशन के सहयोग से जनपद आजमगढ़ में संचालित “एक्सेस टू जस्टिस” परियोजना के अन्तर्गत बाल विवाह, बालश्रम, भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी की रोकथाम हेतु एक दिवसीय कार्यशाला में पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी तथा अन्य उपस्थित अधिकारीगण द्वारा थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्याओं, बाल कल्याण अधिकारी के कर्त्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।