TV 20 NEWSll AZAMGARH, भाजपा की दिल्ली सरकार को निशाने पर लेते हुए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज डालर के मुकाबले रुपए की हालत किसी से छिपी हुई नहीं
भारतीय जनता पार्टी हर वह कार्य करेगी, जिससे जनपद के विकास में बाधा उत्पन्न हो सके l समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्य चाहे वह चीनी मिल हो चाहे पीजीआई हो चाहे कृषि विश्वविद्यालय सहित तमाम विकास के कार्य जो जनता से सीधे जुड़े हुए हैं उसे भारतीय जनता पार्टी सुसज्जित तरीके से या तो बंद करने की तैयारी में है या प्राइवेट हाथों में सौंपना चाहती है।
दिल्ली सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सिर्फ भाषणों तक की सीमित है। बजट में किसान बेरोजगारों, बुनकरों के लिए कोई योजना नहीं है उक्त बातें रविवार को पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
भाजपा की दिल्ली सरकार को निशाने पर लेते हुए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज डालर के मुकाबले रुपए की हालत किसी से छिपी हुई नहीं है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान रुपए की हालत लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने भाषण में कहा जाता था कि रुपए का गिरना देश की हालत बया करता है और जैसे-जैसे रुपए का मूल्य गिर रहा है उसी तरह से प्रधानमंत्री जी की साख गिर रही है, लेकिन आज गिरते रुपए पर उनकी जुबान बंद है। बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ महीनों से चल रही कर्मचारियों की हड़ताल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा कर जनता का शोषण किया जा रहा है और मनमाने तरीके से बिल भेजी जा रही है और गरीब जनता का मजाक बनाया जा रहा है वह ग्रामीण इलाके की गरीब जनता जो दोनों समय की रोटी की व्यवस्था करती है वह पहले अब बिजली का बिल भरेगी फिर बिजली का उपभोग करेगी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई उड़ान योजना को भी जनपद में बंद कर दिया गया है। दिल्ली में हुए ट्रेन हादसे पर उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है। मामले में सरकार को जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कुंभ में हुई भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी पर लगाए गए आरोप पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि महाकुंभ पूरी तरह से सीसी टीवी और ड्रोन कैमरो की निगरानी में है।उन ड्रोन कैमरों की मदद से जिसने भगदड़ की है उनकी पहचान कर कार्रवाई करें। समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाना कहीं से भी उचित नहीं है। महाकुंभ में आने वाले भीड़ का आंकड़ा उनके पास तो है लेकिन भगदड़ हुई मौत और लापता लोगों का आंकड़ा बताने में अक्षम है। जनपद प्रतिनिधियों से मिली जानकारी पर उन्होंने बताया कि इस समय जिले के अस्पतालों में सुरक्षा गार्ड के नाम पर मरीजों के परिजनों के साथ आए दिन अभद्र व्यवहार होने की घटना सामने आ रही है साथ ही साथ नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही है। जनपद में गन्ना किसानों का ना तो भुगतान हुआ है और ना ही गन्ने की पर्ची दी जा रही है और जिन्हें पर्ची मिल भी रही है उन्हें सिर्फ तीन दिन का समय दिया जा रहा है जिससे किसानों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस पर वह जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे।