TV 20 NEWSll AZAMGARH, माता पिता ने बेटे पर गाली गलौज का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, किया जेल भेजने की मांग*

माता पिता ने बेटे पर गाली गलौज का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, किया जेल भेजने की मांग।

 

आजमगढ़ जिले मुबारकपुर थाना क्षेत्रांतर्गत रामसमुझ पुत्र खेदन ग्राम केरमा के रहने वाले। पीड़ित ने अपनी पत्नी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि प्रार्थी के दो पुत्र क्रमशः शिवमूरत व रन्जन भारद्वाज है। प्रार्थी अपने बड़े बेटे के साथ अपनी पत्नी के साथ रहता है। प्रार्थी का दूसरा बेटा रन्जन भारद्वाज 6 वर्ष पहले घर से भागकर बिना बताये किसी अंतर जाति के लड़की से शादी कर लिया। शादी के बाद कई गलत आराधिक कार्यों में सामिल हो गया। चोरी, लूट, धोखाधड़ी, व नाजायज तरीके से सम्पत्ति अर्जित करना उसका पेशा हो गया। उक्त सभी कार्यों में उसकी पत्नी पूजा पुत्री ओमप्रकाश गुप्ता भी सामिल है। पीड़ित को इस घटना की जानकारी होने पर ही वह रन्जन भारद्वाज से किसी भी तरह ते छः वर्षों से कोई सम्बन्ध नहीं रखता है और न ही बातचित करता है। रंन्जनभारद्वाज के उमर न्यायालय में अन्य मामलो में एनबी ब्लू 82 की कार्यवाही चल रही है। स्थानीय पुलिस कई दिनो से रोज घर पर जा रही है। वह अपराधियो के साथ अन्य जिलो में घूम रहा है। से माता पिता व बड़े भाई शिवमूरत को अन्य नम्बरो से फोन करके गालीगलौज कर रहा है माँ बहन की गालियाँ दे रहा है। तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है। और पूरे परिवार की आडियो बीडियो के माध्यम से हत्या करने की धमकी दे रहा है।