TV20 NEWS || AZAMGHARH :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा सर्किल नगर व लालगंज के समस्त विवेचकों का ओ0आर कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा सर्किल नगर व लालगंज के समस्त विवेचकों का ओ0आर कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
आज दिनांक- 27.02.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस लाइन आजमगढ़ में जनपद के सदर व सगडी सर्किल में नियुक्त समस्त विवेचकों का ओ0आर0 कर विवेचना की प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई साथ ही आंशिक विवेचना एवं पुनः विवेचना के लंबित अभियोगों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर अनन्त चन्द्रशेखर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालगंज शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी बूढनपुर किरनपाल सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।