*TV20 NEWS || LUCKNOW : महाकुंभ की सफलता पर पुलिसकर्मियों को तोहफा, एक हफ्ते की छुट्टी और 10 हजार बोनस का एलान!*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला का भव्य आयोजन सफल रहा है। इस 45 दिनों तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। इसको सफल बनाने में उत्तर प्रदेश पुलिस का सबसे बड़ा योगदान देखने को मिला। इसके चलते लगातार करीब दो महीने से दिन-रात जुटे पुलिसकर्मियों को योगी सरकार ने तोहफा दिया है। करीब 50 हजार पुलिसकर्मियों को एक हफ्ते की छुट्टी दी जाएगी। साथ ही बोनस का भी एलान किया गया है। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने एनबीटी डिजिटल से बताया कि महाकुंभ मेला ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को एक हफ्ते की छुट्टी देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे करीब 40 से 50 हजार पुलिसकर्मी है, जिनको अलग-अलग समय में छुट्टी दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपये का बोनस भी दिया जाएगा। इसमें नॉन गजेटेड पुलिसकर्मी शामिल होंगे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित करने का भी निर्णय किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश पुलिस बल की क्षमता को आगे बढ़ते हुए देखा है। मुझे याद है, कभी उत्तर प्रदेश गृह विभाग का बहुत साधारण बजट होता था और इस समय अकेले पुलिस बल के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का बजट है। यह वहीं प्रदेश था, जहां हर दूसरे दिन दंगे होते थे। इस पूरे महाकुंभ के दौरान यूपी पुलिस विभाग समेत तमाम विभागों ने शानदार काम किया है। बता दें कि यूपी पुलिस की इसी बेजोड़ मेहनत को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया। सभी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग समय में ये अवकाश देने का अहम फैसला किया गया है। साथ ही उनके लिए 10 हजार रुपये स्पेशल बोनस देने का एलान किया गया। प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि जब कोई भी कर्मचारी या अधिकारी परिश्रम की पराकाष्ठा करता है, तो वह दिव्य और भव्य कुंभ को सफल बनाता है। पुलिस प्रशासन की मेहनत के कारण, उनके योगदान के कारण, दिव्य और भव्य कुंभ से राज्य का नाम देश और दुनिया में रोशन हुआ है। आज हमारे पुलिसकर्मियों को अच्छा लग रहा है कि हमारे मुखिया उनके साथ बैठकर भोजन कर रहे हैं। यह प्रशासन के साथ भोजन करने का पहला उदाहरण होगा।