TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-सिधारीः- देर रात्रि तक तेज आवाज में डीजे बजाने वाला डीजे मालिक व आपरेटर गिरफ्तार
दिनांक-08.03.2025 को उ0नि0 मु0 इस्लाम मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग व रात्रि गश्त में भ्रमणशील थे कि जैसे ही पुराना RTO आफिस के पास पहुंचे तो रात्रि करीब 01.25 बजे तेज आवाज में डी0जे0 बजने की आवाज सुनाई दी नजदीक जाने पर देखा कि ग्राम घोरठ में सुबेदार निषाद पुत्र स्व0 सुन्नर निषाद निवासी घोरठ के दरवाजे पर डी0जे0 मालिक अनिल यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी नीबी बुजुर्ग पोस्ट बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व डी0जे आपरेटर निरंजन राजभर पुत्र रविन्द्र राजभर निवासी मोहब्बतपुर रौजा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के द्वारा अत्यधिक तेज आवाज में डी0जे0 बजाकर लोकन्यूसेन्स कारित किया जा रहा था जहां पर आस पास के लोग तथा पढ़ने वाले छात्र विरोध कर रहे हैं । उ0नि0 मु0 इस्लाम द्वारा डी0जे मालिक व आपरेटर से डी0जे0 बन्द कराकर कब्जा पुलिस में 1. डी0जे0 पेटी/साउण्ड बाक्स -4 पीस, 2. ट्वीटर 02 पीस, 3.एम्प्लीफायर 04 पीस, 4.स्मोक/धुवा मशीन 01 अदद, 5.सारपी लाईट पेटी 01 अदद, 6.डी0जे0 मिक्सर 01 पीस, 7.डी मैक्स 01 पीस कब्जे में लेकर मय मैजिक वाहन संख्या UP50BT6725 को थाना पर लाकर धारा 207 MV ACT में सीज किया गया व डी0जे मालिक व डी0जे0 आपरेटर के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 99/25 धारा 223/270/292 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
बरामदगी का विवरणः-
1.डी0जे0 पेटी/साउण्ड बाक्स -4 पीस
2.ट्वीटर 02 पीस
3.एम्प्लीफायर 04 पीस
4.स्मोक/धुवा मशीन 01 अदद
5.सारपी लाईट पेटी 01 अदद
6.डी0जे0 मिक्सर 01 पीस
7.डी मैक्स 01 पीस
8. मैजिक वाहन संख्या UP50BT6725,
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1.अनिल यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी नीबी बुजुर्ग पोस्ट बम्हौर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष डी0जे0 मालिक/संचालक
2. निरंजन राजभर पुत्र रविन्द्र राजभर निवासी मोहब्बतपुर रौजा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष डीजे आपरेटर
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 99/25 धारा 223/270/292 बीएनएस थाना सिधारी जनपद आजमगढ़