*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में एमनेस्टी स्कीम पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक, कराधेय व्यक्तियों को मिलेगा लाभ*
प्रेस नोट
आजमगढ़ 10 मार्च– संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्यकर, आजमगढ़ सम्भाग, आजमगढ़ श्रीराम सरोज ने बताया है कि दिनांक-11 मार्च 25 को अपरान्ह 2 बजे जी0एस0टी0 की धारा-73 के अन्तर्गत वर्ष 2017-18, 2018-19 व 19-20 के न्याय निर्णयन के मामलों में लाई गई एमनेस्टी स्कीम ;ब्याज एवं अर्थदण्ड की छूटद्ध का लाभ कराधेय व्यक्तियों को प्रदान करने के निमित्त जो-जो कराधेय व्यक्ति अभी तक एमनेस्टी स्कीम ;ब्याज एवं अर्थदण्ड की छूटद्ध का लाभ नहीं ले सके/पा सके हैं, उन्हें उक्त का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने के लिये सम्मानित व्यापारियों, उद्यमी बन्धुओं, विद्वान अधिवक्ताओं, टैक्स प्रोफेशनल्स व मीडिया के बन्धुओं के साथ समस्याओें, शंकाओं व प्रतिक्रियाओं के समाधान/परिचर्चा हेतु एक बैठक नेहरु हाल आजमगढ में अपरान्ह 2 बजे आयोजित की गई है। समस्त व्यापारीगण, अधिवक्ता बन्धुओं, टैक्स प्रोफेशनल्स, मुनीब, व्यापारी प्रतिनिधि व मीडिया बन्धुओं आदि सभी से अनुरोध है कि उक्त बैठक में उपस्थित होकर उक्त का लाभ उठायें/अनुग्रहीत करें।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-10.03.2025——–