*TV 20 NEWS || KANPUR: IIT छात्रा से रेप का आरोपी ACP सस्पेंड…पीड़िता ने DGP को मेल करके न्याय व्यवस्था पर उठाए थे सवाल!*
कानपुर। यूपी के कानपुर में आईआईटी पीएचडी छात्रा ने पुलिस विभाग में एसीपी पर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़ित छात्रा ने बीते 12 दिसंबर 2024 को कल्यानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद एसीपी मोहसिन खान को डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया था। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। शासन ने रिपोर्ट को संज्ञान लेते हुए एसीपी मोहसिन खान को सस्पेंड कर दिया है।पीड़ित छात्रा ने डीजीपी प्रशांत कुमार को ई-मेल कर पत्र लिखा था। पीड़िता ने मेल में खुद को असहाय बताते हुए लिखा था कि वह ऐसी व्यवस्था में न्याय की मांग कर रही है, जिसने उन्हें निराश किया है। पीड़ित छात्रा आगे लिखती है कि मैं समझती हूं कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में आप की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मेरे पास सीधे आपसे अपील करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मेरे मामले में मजबूत सबूतों के बाद भी व्यवस्थागत देरी और कई स्तरों पर भ्रष्टाचार हो रहा है।