जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि दिनॉक 17 व 18 जुलाई को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम मसीरपुर, तहसील लालगंज, 2-राजस्व ग्राम छज्जोपट्टी तहसील फूलपुर, 3-राजस्व ग्राम सैयदबहाउद्दीनपुर, तहसील मार्टीनगंज, 4-अनन्तपुरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 5-राजस्व ग्राम जोलहापुर, तहसील सगड़ी, 6-पिपरहिया, राजस्व ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर, तहसील सदर, 7-राजस्व ग्राम अमुवारी नरायनपुर, तहसील सगड़ी, 8-वार्ड नं0-3 अम्बेडकर नगर, नगर पंचायत फूलपुर, 9-वार्ड नं0-7, जहाँगीर नगर, नगर पंचायत मेंहनगर, 10-राजस्व ग्राम उत्तमा, तहसील निजामाबाद में 01-01 व्यक्ति, 11-मोहल्ला पहाड़पुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में 03 व्यक्ति, 12-राजस्व ग्राम सराय मोहन, तहसील मार्टीनगंज, 13-राजस्व ग्राम आराजी देवारा नैनीजोर, तहसील सगड़ी, 14-आवसीय परिसर, पुलिस लाइन नगर पालिका परिषद आजममगढ़, 15-मोहल्ला कालीनगंज, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में 01-01 व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-मातृ छाया इण्टर कालेज के आस-पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम मसीरपुर, तहसील लालगंज, 2-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम छज्जोपट्टी तहसील फूलपुर, 3-मजरा नोनरा, राजस्व ग्राम सैयदबहाउद्दीनपुर, तहसील मार्टीनगंज, 4-अनन्तपुरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 5-राय बस्ती, राजस्व ग्राम जोलहापुर, तहसील सगड़ी, 6-अनुसूचित जाति बस्ती पिपरहिया, राजस्व ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर, तहसील सदर, 7-राजस्व ग्राम अमुवारी नरायनपुर, तहसील सगड़ी, 8-वार्ड नं0-3 अम्बेडकर नगर, नगर पंचायत फूलपुर, 9-वार्ड नं0-7 जहाँगीर नगर, नगर पंचायत मेंहनगर, 10-दक्षिणी भाग, राजस्व ग्राम उत्तमा, तहसील निजामाबाद, 11-मोहल्ला पहाड़पुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 12-राजस्व ग्राम सराय मोहन, तहसील मार्टीनगंज, 13-राजस्व ग्राम आराजी देवारा नैनीजोर, तहसील सगड़ी, 14-आवसीय परिसर, पुलिस लाइन नगर पालिका परिषद आजममगढ़, 15-मोहल्ला कालीनगंज, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा।इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।