*TV20 NEWS || AZAMGHARH :थाना-जीयनपुरः- धोखाधड़ी में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 04.03.2025 को आवेदक रामचेत पुत्र रामसमुझ यादव ग्राम-शाहपुर मौलानी, थाना-कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ का जरिये पेशी तहरीर प्राप्त हुआ कि दिनांक 16.03.2024 को अभियुक्तों 1.कृष्णचन्द राय पुत्र सुखसागर राय ग्राम मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ हा0 मु0 मोहल्ला बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 2.राशिद पुत्र मुस्ताक निवासी शाहपुर मौलानी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 3.संतोष राय पुत्र महेन्द्र राय निवासी कन्धरापुर पश्चिमपुरा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 4.निगम राय पुत्र कृष्णचन्द राय ग्राम मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ हा0 मु0 मोहल्ला बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 5.रेनू राय पत्नी कृष्णचन्द राय ग्राम मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ हा0 मु0 मोहल्ला बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 6.मो0जाहिद शेख उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 अब्दुल मुनीर शेख निवासी महराजपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ 7.लवकुश यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी छाता का पुरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ हा0 मु0 कंधरापुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ 8.मुन्नू खां पुत्र आलमगीर खाँ निवासी मीना लोहारपट्टी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा आवेदक को शराब पिलाकर अपने घर मे बन्द कर उसकी जमीन गाटा सं 117 रकबा 0.352 से, गाटा सं 119 रकबा 0.192 को धोखे से अपने नाम एग्रीमेन्ट कराकर तथा दिनांक 18.03.2024 को धोखाधड़ी से दो करोड़ की जमीन 68 लाख रूपये मे दूसरे को रजिस्ट्री कर देना व उक्त समस्त धनराशि को आवेदक के एटीएम व चेक पर शराब पिलाकर हस्ताक्षर कराकर अपने खाते मे वापस ट्रांसफर कर लेने के संबंध में प्राप्त हुआ। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 87/2025 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 08 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 120B/364 भादवि की बढ़ोत्तरी व धारा 419/467/468/471भादवि का लोप किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-
आज दिनांक 14.03.2025 को उ0नि0 रविन्द्र प्रताप यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संतोष राय पुत्र महेन्द्र राय निवासी कन्धरापुर पश्चिमपुरा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष को उसके घर ग्राम कन्धरापुर पश्चिमपुरा के पास से समय करीब 10.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. संतोष राय पुत्र महेन्द्र राय निवासी कन्धरापुर पश्चिमपुरा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0स0 87/2025 धारा 120B/420/364भा0दं0वि0 थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
अपराधिक इतिहासः-
01. मु0अ0स0 87/2025 धारा 120B/420/364भा0दं0वि0 थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़