*TV20 NEWS|| MIRZAPUR: पुलिस और प्रशासन ने होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने पर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं*

प्रेस-नोट
मीरजापुर पुलिस
दिनांकः15.03.2025
होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उपरान्त पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में जनपद न्यायधीश,जिलाधिकारी मीरजापुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर की धर्म पत्नी “श्रीमती निवेदिता भट्टचारजी भारतीय राजस्व सेवा (Deputy Director)”द्वारा जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग ।
होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरान्त आज दिनांकः15.03.2025 को पुलिस लाइन मीरजापुर में जनपदीय पुलिस बल के अधिकारीगण सहित पुलिसकर्मियों के साथ होली मिलन समारोह के आयोजन हुआ, जिसमे जनपद न्यायधीश “अरविन्द कुमार मिश्रा”,जिलाधिकारी मीरजापुर “ प्रियंका निरंजन’’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर की धर्म पत्नी “श्रीमती निवेदिता भट्टचारजी भारतीय राजस्व सेवा (Depty Director)”, के साथ प्रतिभाग किया गया । इस दौरान पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गयी । इस दौरान पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर होली के त्यौहार को उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपदीय पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारीगण को होली पर्व को निर्बाध एवं सकुशल सम्पन्न करायें जाने हेतु होली की हार्दिक शुभकामना देते हुए भविष्य में जनपदीय पुलिस बल को पूर्ण मनोयोग, निष्ठा के साथ अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । जनपदीय पुलिस बल के साथ-साथ पत्रकार बन्धुओं, सम्मानित व संभ्रान्त व्यक्तियों सहित समस्त जनपदवासियों को भी होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।