पंचायत में आरोपी के जूते मारने के दौरान का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जूते मारने की इस वायरल वीडियो के बाद अब आलाधिकारी ने भी मामले पर कार्रवाई की बात कही। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी तीरथ पाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पीड़ित युवती ने कहा, “मैं 5 बजे घर से निकली थी। गोबर का तसला लेकर मैं वहां मैदान में उपले बना रही थी। अचानक पीछे से एक शख्स आया. मुझे उठाकर ट्यूबवेल के कमरे में लेकर गया. उसकी उम्र 60 साल है. मैं वहां चीखी और चिल्लाई शोर मचा दिया। वहां कोई नहीं था। मेरे पास एक चारा काटने की दरांती थी। वहां से किसी तरह बचकर मैं घर आई और अपने भैया को फोन किया। इस मामले में पंचायत हुई। प्रधान जी ने भी कुछ नहीं किया। उन्होंने मुझे पंचायत में नहीं बुलाया। थाने में मुझसे पूछताछ की गई पुलिस ने कहा कि हम कार्रवाई करेंगे।