*TV20 NEWS || AZAMGHARH : नरौली तिराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने की सहमति को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन*

नरौली तिराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने की सहमति को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन।

आजमगढ़ जिले के महाराणा प्रताप सेना ने आज बुधवार के दिन भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप की मूर्ति नरौली तिराहा स्थित पार्क में स्थापित करने के संदर्भ में आज कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर ज्ञापन देकर मीडिया से बातचीत में महाराणा प्रताप सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया है कि निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ के पत्र की संस्तुति का संज्ञान लेते हुए इस विषय पर सहमति अतिथि शीघ्र दिया जाए जिससे कि भारत माता के वीर सपूत महाराणा प्रताप की घोड़े पर बैठे हुए प्रतिमा की स्थापना नरौली तिराहे स्थित पार्क में जल्द से जल्द बनवाया जा सके। तो वही राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी ने भी कहां है किया मामला मेरे संज्ञान में पहले से है इस प्रकरण को जल्द से जल्द शासन को अवगत कराया जाएगा।