*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना सरायमीर: नोनारी बाजार में फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्त DBBL गन व कारतूस के साथ गिरफ्तार
प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 19.03.2025, जनपद आजमगढ़
हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक-19.03.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-
01.थाना सरायमीर: नोनारी बाजार में फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्त DBBL गन व कारतूस के साथ गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना-
दिनांक 08.02.2025 को शिकायत प्रकोष्ठ/ एफआईआऱ काउण्टर कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के यहां से प्राप्त प्रार्थना पत्र बावत आवेदक साजिद खाँ पुत्र नियाज अहमद निवासी ग्राम कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को विपक्षीगण द्वारा मुकदमेंबाजी की पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर दिनांक 04.02.25 को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए, हत्या करने की नियत से आवेदक को विपक्षी ओवैदुल्लाह,एनामुलहक अपने पिता के ललकारने पर अपने लाइसेंसी बन्दूक से जान मारने के नियत से फायर करने के संबंध में दिया गया था जिसके आधार पर मु0अ0सं0 37/25 धारा 352/351(2)/109/3(5) बीएनएस बनाम 1. इब्राहिम पुत्र स्व0 मतलूब अहमद 2.एनायमतुल्लाह पुत्र मतलूब अहमद 3. एनामुल हक पुत्र मारूफ 4. ओवैदुल्लाह पुत्र एनामुल हक निवासीगण नोनारी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है । आज दिनांक 19.03.2025 को अभियुक्तगण इब्राहिम,एनायमतुल्लाह,ओवैदुल्ला को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तारी का विवरण –
आज दिनांक 18/03/2025 को प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. इब्राहिम पुत्र स्व. मतलूब निवासी नोनारी थाना सरायमीर आजमगढ़, 2. एनायमतुल्लाह पुत्र स्व0 मतलूब अहमद निवासी नोनारी सरायमीर आजमगढ़, 3. ओबैदुल्लाह पुत्र एनामुल हक निवासी नोनारी सरायमीर आजमगढ़ को ओबैदुल्लाह उपरोक्त के पास से तलाशी से एक लाइसेन्सी DBBL गन व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व दो खोखा कारतूस 12 बोर के साथ समय करीब 22.42 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त ओबैदुल्लाह उपरोक्त के विरूद्ध उपरोक्त का धारा 352,351(2),109,3(5) B.N.S. व 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1. इब्राहिम पुत्र स्व. मतलूब निवासी नोनारी थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
2. एनायमतुल्लाह पुत्र स्व0 मतलूब अहमद निवासी नोनारी सरायमीर आजमगढ़ ।
3. ओबैदुल्लाह पुत्र एनामुल हक निवासी नोनारी सरायमीर आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 37/25 धारा 352/351(2)/109/3(5) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी –
1- 01 DBBL गन 12 बोर नं0 102312
2- 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र.नि. यादवेन्द्र पाण्डेय थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. उ0नि0 अखिलेश यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।