*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु शिक्षण संस्थानों को ग्रेडिंग विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश*
प्रेस नोट
आजमगढ़ 20 मार्च– जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समस्त शिक्षण संस्थानों से ग्रेडिंग का विवरण प्राप्त उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि उ0प्र0 शासन, समाज कल्याण अनुभाग-3 के शासनादेश मे प्राविधान है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 से केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त केन्द्र/राज्य/निजी/डीम्ड आदि सभी विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को NAAC (National Assessment & Accreditation Council and Autonomous Institution of the University Grant Commission) से वर्ष 2024 तक ग्रेडिंग प्राप्त करनी होगी। वर्ष 2025-26 से उक्तानुसार ग्रेडिंग प्राप्त विश्वविद्यालयों/शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति अनुमन्य है।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली (मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा प्रदत्त मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों में वर्ष 2024 तक NBA (National Board of Accreditation) ग्रेडिंग प्राप्त करनी होगी। वर्ष 2025-26 शिक्षण सत्र से NBA (National Board of Accreditation) ग्रेडिंग प्राप्त संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को ही शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति अनुमन्य है।
उक्त के क्रम में जनपद के छात्रवृत्ति मास्टर डाटा में AISHE Code वैलिडेशन के उपरान्त सम्मिलित शिक्षण संस्थान उक्तानुसार ग्रेेडिंग का विवरण कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ में दिनांक 25 मार्च 2025 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-20.03.2025——–