TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना रानी की सरायः चोरी गये आभूषण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
अवगत कराना है कि दिनांक 07.03.2025 को वादी रामरतन पटेल S/O स्वर्गीय अछैवर पटेल ग्रा0 मलिक हुसेनपुर थाना रानी की सराय जनपद-आजमगढ़ द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि आज दिनांक 7.3.2025 को समय करीब 11.00 बजे दिन में मेरी पत्नी खेत में मटर तोड़ने के लिये गई थी वहां पर अपने कान के दोनो कनफुल उतारकर मटर की गठरी के पास रखी थी कि दो व्यक्ति मोटर साइकल सवार आकर पता पूछने के बहाने मेरे दोनों कान के कनफुल चुरा कर भागने लगे काफी शोर मचाया किन्तु वह भाग निकले जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 61/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ.नि. ओमप्रकाश यादव द्वारा सम्पादित की जा रही थी । जिसमे प्रकाश मे आये एक अभियुक्त बीरु चौहान पुत्र नन्दलाल चौहान नि0 कतरा कोठिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को दिनांक 10.03.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 20.03.2025 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन रानी की सराय बाजार मे मौजूद था कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मु0अ0स0 61/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 का वांछित अभियुक्त रविशंकर चौहान उर्फ शेरू पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी उतरगाँवा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ इस समय कोटिला पेट्रोलपंप के आगे मेन रोड पर खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर तत्काल मय हमराहियान के कोटिला पेट्रोलपंप के आगे मेन रोड से अभियुक्त रविशंकर चौहान उर्फ शेरू को समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसकी नियमानुसार जामा तालाशी ली गयी तो उसके पैंट की दाहिने जेब से चोरी की एक जोड़ी पायल बरामद हुआ । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- रविशंकर उर्फ शेरू चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी उतरगाँवा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़
पंजीकृत/आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 61/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना रानी की सराय आजमगढ़
2- मु.अ.स. 13/25 धारा 303(2) भादवि थाना रानी की सराय आजमगढ़
3- मु.अ.स. 47/24 धारा 323/504/506/325 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
4- मु.अ.स. 176/16 धारा 379/411 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
5- मु.अ.स. 242/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
6- निल/19 धारा 110जी भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
बरामदगीः-
1- चोरी का एक जोड़ी पायल
गिरफ्तारी करने वाली टीमः
1- उ.नि. ओमप्रकाश यादव मय हमराह थाना रानी की सराय आजमगढ़