आज दिनांक- 20.03.2025 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी श्री पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के साथ पुलिस लाइन #आजमगढ़_सभागार में आगामी त्यौहारों, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
➡तत्पश्चात एडीजी महोदय, डीआईजी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के साथ पुलिस लाइन आजमगढ़ में आगामी जेटीसी/आरटीसी के परिपेक्ष में मूलभूत सुविधाओं/व्यवस्थापन एवं बैरकों के साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, स0पु0अ0 शुभम अग्रवाल, स0पु0अ0 अनन्त चन्द्रशेखर व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहें।