TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना मुबारकपुरः दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिऱफ्तार

अवगत कराना है कि दिनांक 09.06.2024 को वादिनी मुकदमा/पीड़िता की माता द्वारा स्वयं की पुत्री जो दिनांक 04.06.2024 को दिन मे 10 बजे घर से बाहर गयी और वापस नही आने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर सूचना दिया जिसके आधार पर मु0अ0सं0 227/2024 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी सठियांव उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना से अभियुक्त मोनू धाकड़ पुत्र स्व0 मैना धाकड़ निवासी नगला धाकरन थाना नाई की मण्डी जनपद आगरा उम्र 28 वर्ष का नाम प्रकाश मे आया अभियुक्त के विरूद्ध विवेचना अन्तर्गत धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट मे प्रचलित है।
गिरफ्तारी का विवरण–
दिनांक 22.03.2025 को उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह को थाना स्थानीय के गेट के पास से एक व्यक्ति मिला जो अपना नाम मोनू धाकड़ पुत्र स्व0 मैना धाकड़ निवासी नगला धाकरन थाना नाई की मण्डी जनपद आगरा उम्र 28 वर्ष को समय करीब 11.25 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।