एफआईआऱ काउन्टर कार्यालय पुलिस अधीक्षक आजमगढ , शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय पुलिस अधीक्षक आजमगढ क्रम सं0 06 दिनांक 16.1.24 आदेश SHO पवई मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही के लिये आदेशित किया गया । आवेदिका थाना पवई, ,जिला आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदिका की शादी दिनांक 26.05. 2024 को हुई है। शादी के लगभग 4 साल पूर्व प्रार्थिनी के मायके का पंकज पुत्र इन्द्रजीत ग्राम पचरूखवा, थाना पवई, जिला आजमगढ़ ने आवेदिका के साथ आवेदिका के इच्छा के विरूद्ध जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया तथा अश्लील वीडियो बनाया तथा आवेदिका को ब्लैकमेल करते हुए प्रार्थिनी को धमकी देने लगा कहने लगा जो मैं कह रहा हूँ वह करो नहीं तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर दूँगा। तथा आवेदिका को डरा धमकाकर प्रार्थिनी का शारीरिक शोषण करता रहा। आवेदिका की शादी दिनांक 26.05.2024 को ईश्वरचन्द के साथ हो गयी फिर भी पंकज आवेदिका के मोबाइल पर फोन करके आवेदिका को हैरान व परेशान करने लगा तथा आवेदिका से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगा तथा धमकी दे रहा है कि तुम्हारी जिन्दगी बर्बाद कर दूँगा तथा तुम्हारी हत्या कर दूँगा। आवेदिका के दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर थाना पवई में मु0अ0सं0 13/25 धारा 376/504/506 भादवि 67 ए आईटी एक्ट बनाम अभि0 पंकज पुत्र इन्द्रजीत सा0 पचरूखवा, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 22.03.2024 प्र0नि0 श्री यादवेन्द्र पाण्डेय मय उ0नि0 अखिलेश यादव, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0 पंकज पुत्र इन्द्रजीत सा0 पचरूखवा, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ को मैगना बाजार से पचरूखवा गाँव जाने वाले मार्ग से समय करीब 10.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त का विधिक पूर्वक चालान मा0न्यायालय किया जा रहा ।