*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना अतरौलियाः चोरी के अभियोग वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना अतरौलियाः चोरी के अभियोग वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व का विवरण-
दिनांक 23.03.2025 को वादी मुकदमा विनोद कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी दुराजपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि दिनांक 23.03.2025 को समय 10.30 बजे के करीब उसके घर पर न रहने पर 03 अज्ञात चोरों द्वारा वादी का पडवा( भैंसा) चोरी कर ले जाने जिसे वादी मुकदमा के पिता के देखने व रोकने पर भी चोरी करने मे सफल हो जाने के संबंध में प्रा0पत्र दिया गया प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 98/25 धारा 303(2) BNS बनाम 1. मैजिक चालक अज्ञात 03 व्यक्ति के पंजीकृत किया गया । तथा दिनांक 06.06.2024 को वादी मुकदमा रामबली यादव पुत्र सितई यादव निवासी इब्राहिमपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के बैल को चुरा लिया गया है प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 202/24 धारा 379 भादवि बनाम 1. अज्ञात चोर के पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना चोरी के माल बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 98/25 मे धारा 317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 202/24 में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्तगण 1. निसार पुत्र हनीफ निवासी निबा हुसैनपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 25 वर्ष 2. हनीफ पुत्र नगीना निवासी निबा हुसैनपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 48 वर्ष 3. विशाल यादव पुत्र रघुनाथ यादव निवासी भैरोदासपुर थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ उम्र 22 वर्ष का नाम प्रकाश में लाया गया ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 23.03.2025 को उ0नि0 अभिषेक यादव मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त भैंस चोरी हुई है उसमें सम्मिलित तीन व्यक्ति पिकप वाहन में भैंस के साथ माझीपुर इंट भट्टे के पास खड़े है , इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त – 1. निसार पुत्र हनीफ निवासी निबा हुसैनपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 25 वर्ष 2. हनीफ पुत्र नगीना निवासी निबा हुसैनपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 48 वर्ष 3. विशाल यादव पुत्र रघुनाथ यादव निवासी भैरोदासपुर थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ उम्र 22 वर्ष को 01 राशि भैंसा , 1210/ -रुपये के साथ समय 00.45 बजे हिरासत लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 0162/24 धारा 406/504/506 भादवि थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकरनगर
2. मु0अ0सं0 0321/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस
3. मु0अ0सं0 406/23 धारा 323/504/506/452 भादवि बनाम विशाल यादव पुत्र रघुनाथ यादव निवासी भैरोदासपुर थाना