*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना अतरौलियाः 18 लावारिस वाहनों की हुई निलामी*

.थाना अतरौलियाः 18 लावारिस वाहनों की हुई निलामी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे लावारिस वाहनों के निस्तारण आदेश के अनुपालन में थाना स्थानीय पर लावारिस में दाखिल वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया की कार्यवाही हेतु श्रीमान् उपजिलाधिकारी बूढनपुर महोदय के द्वारा आज दिनांक 24.03.2024 की तिथि नियत की गयी जिसमें नायब तहसीलदार श्रीमती वन्दना वर्मा , थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा द्वारा थाना अतरौलिया परिसर में नीलामी की प्रकिया की गयी जिसमें 07 निलामीकर्ता क्रमशः 1. पवन कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी हाफीजपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ 2. कैलाश पुत्र राजकुमार निवासी बेलाखास थाना बरदह आजमगढ़ 3. प्रकाश जायसवाल पुत्र शोभनाथ जायसवाल निवासी गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ 4. श्रीकृष्ण पुत्र स्व0 सुभाष वर्मा निवासी हाफिजपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ 5. राजेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 उजागिर सिंह निवासी सलेमपुर हीरापट्टी थाना कोतवाली आजमगढ़ 6. बजरंगी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द निवासी पाण्डेय बाजार थाना कोतवाली आजमगढ़ 7. मैकुलाल पुत्र झकड़ी निवासी बेलाखास थाना बरदह आजमगढ़ द्वारा निलामी में प्रतिभाग करते हुये बोली लगायी गई तथा कुल 18 लावारिस वाहनो की कुल बोली 2,11,000/- रुपये की लगी ।
नीलामी वाहनो का विवरण –
क्र0सं0 वाहन का प्रकार रजिस्ट्रेशन नं0 चेचिस नं0
1. मो0सा0 हीरो होण्डा UP 32 CD 7563 अपठनीय
2. हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्लस बिना नम्बर 05T16F03174
3. कावासाकी PB10 BE 3965 DFBKK43411
4. अपाची बिना नम्बर MD63ZAE72J2F27950
5. पल्सर बिना नम्बर MD2DHDHZJSCC74414
6. मो0सा0 हीरो होण्डा बिना नम्बर अपठनीय
7. मो0सा0 डिस्कवर PB 37 G 3196 अपठनीय
8. मो0सा0 हीरो होण्डा बिना नम्बर अपठनीय
9. बजाज प्लेटिना बिना नम्बर DDJKZZIPA12440
10. TVS फोनेक्स बिना नम्बर अपठनीय
11. मैजिक (मालवाहक) UP42T7834 अपठनीय
12. मैजिक UP50T1160 अपठनीय
13. जीप अपठनीय अपठनीय
14. इन्डिका बिना नम्बर अपठनीय
15. मैजिक UP41T 3403 अपठनीय
16. मैजिक बिना नम्बर अपठनीय
17. ऑटो बिना नंबर MCG000GP4H1647483
18. मैजिक UP 45 T 1236 MAIFB2MCRB6J48105

सम्पूर्ण नीलामी का कुल धनराशि 2,11,000/- रु0 प्राप्त किया गया । प्राप्त धनराशि को अन्दर मालखाना में रखा गया । उपरोक्त धनराशि को विधिक कार्यवाही कर नियमानुसार आंकिक शाखा पुलिस कार्यालय आजमगढ में जमा कराया जायेगा ।
*नीलामी मे मौजूद अधिकारी कर्मचारीगण – *
1- नायब तहसीलदार श्रीमती वन्दना वर्मा आजमगढ़
2- थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा थाना अतरौलिया आजमगढ़
3- हे0मो0 रविशंकर भारती थाना अतरौलिया आजमगढ़
5- समस्त अधि0 कर्मचारीगण थाना अतरौलिया आजमगढ़