*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना रौनापार: गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मोती विश्वकर्मा द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से क्रय किये 01 मोटरसाइकिल को नियमानुसार जब्त किया गया*

थाना रौनापार: गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मोती विश्वकर्मा द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से क्रय किये 01 मोटरसाइकिल को नियमानुसार जब्त किया गया ।
दिनांक 10.05.24 को थाना महराजगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 183/24 धारा 3(1) व 2(ख)22 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम मोती विश्वकर्मा पुत्र रामनाथ विश्वकर्मा सा0 मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ आदि 06 नफर के विरुध्द पंजीकृत होकर विवेचना मुझ थानाध्यक्ष थाना रौनापार द्वारा प्रचलित है। दौराने विवेचना व साक्ष्य संकलन से अभियुक्त मोती विश्वकर्मा द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से अपने पुत्र विनोद कुमार विश्वकर्मा के नाम से वर्ष 2022 मे प्लसर मो0सा0 नं0 UP50CJ8538 क्रय किया गया है। उक्त मो0सा0 के श्रीमान् जिलाधिकारी आजमगढ़ महोदय के आ आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क कर कब्जा पुलिस मे लिया गया।