*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- फूलपुरः किशोरी का अपरहण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 25.03.2025, जनपद आजमगढ़

हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 25.03.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-

01.थाना- फूलपुरः किशोरी का अपरहण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 18-03-2025 को मुकदमा वादिनी थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ को लिखित सूचना दिया कि दिनांक 18-03-2025 को समय करीब 5 बजे प्रार्थिनी की पुत्री उम्र लगभग 14 वर्ष घर से शौच हेतु बाहर गई परन्तु देर रात तक वापस घर नही लौटी आज के कुछ दिन पूर्व विपक्षी दिव्यांशु मौर्य पुत्र जयप्रकाश मौर्य से फोन पर बातचीत होती थी मना करने पर भी बातचीत बन्द नही हुई । दिव्यांशु द्वारा प्रार्थिनी की पुत्री को एक मोबाइल दिया गया था जिसका मो0 नं0 दिव्यांशु को पता है। प्रार्थिनी को शक है कि मेरी पुत्री को दिव्यांशु के द्वारा बहला फुसलाकर गायब करवा दिया है। प्रार्थिनी व उसके परिवार द्वारा काफी खोजबीन किया गया परन्तु काजल का कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका। जिसके सम्बन्ध मे थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-153/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस बनाम दिव्यांशु मौर्य पुत्र जयप्रकाश मौर्य ग्राम भेडिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 रज्जन द्विवेदी द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक- 25.03.2025 को उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभि0 दिव्यांशु मौर्या पुत्र जयप्रकाश मौर्य ग्राम भेडिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को अम्बारी चौराहे से समय करीब 10.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, तथा न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।